गिर गई सोने की वायदा कीमतें, चांदी में भी भारी गिरावट, जानिए भाव


नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने की वायदा कीमत (Gold Futures Price) में मंगलवार को अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव 0.75 फीसद या 412 रुपये की गिरावट के साथ 54,534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 के सोने का वायदा भाव इस समय 0.81 फीसद या 446 रुपये की गिरावट के साथ 54,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मंगलवार सुबह सोने के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिली है।


सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर चार सितंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत मंगलवार सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर 1.20 फीसद या 904 रुपये की जबरदस्त गिरावट के साथ 74,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत इस समय 1.22 फीसद या 957 रुपये की भारी गिरावट के साथ 77,299 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।


 


वैश्विक स्तर पर सोना


वैश्विक स्तर भी सोने के भाव में मंगलवार सुबह भारी गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर सोने की वायदा कीमत 0.64 फीसद या 13 डॉलर की गिरावट के साथ 2027 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखी। इसके अलावा सोने की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 0.64 फीसद या 13.05 डॉलर की गिरावट के साथ 2,014.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी।


वैश्विक स्तर पर चांदी


वैश्विक स्तर पर चांदी की बात करें, तो मंगलवार सुबह इसमें गिरावट दर्ज की गई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर मंगलवार सुबह चांदी का वायदा भाव 0.96 फीसद या 0.28 डॉलर की गिरावट के साथ 28.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.34 फीसद या 0.39 डॉलर की गिरावट के साथ 28.74 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।



 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा