जैसलमेर में 15 घण्टो से बरसात जारी, 5 इंच बरसा पानी
जैसलमेर। रात्रि 8 बजे से नोन स्टोप बरसात जारी। सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक तीन घण्टो में 55 MM बरसात रिकार्ड की गई। इस प्रकार रात्रि 8 बजे से लेकर अभी तक 114.8 MM वर्षा रिकॉर्ड हो चुकी हैं। यानी करीब 5 इंच पानी अब तक जेसलमेर में 15 घण्टो में बरस चुका है। शहर की निचली कई बस्तियो में बरसात का पानी घुसने की जानकारी मिली है, नगरपरिषद के आयुक्त फतेह सिंह मीणा अपनी टीम के साथ अलर्ट मोड में लगातार प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्यो में लगे हुए हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें