झालावाड़ में मकान, बांसवाड़ा में छात्रावास की छत गिरी,6 बच्चों की मौत
राजस्थान में रविवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई। झालावाड़ में मकान की छत गिरने से चार और बांसवाड़ा में छात्रावास की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। झालावाड़ जिले के कुशलगढ़ में पशु चराने जंगल में गए चार बच्चे अचानक आई बारिश से बचने के लिए एक खंडहर मकान में पहुंचे, लेकिन तेज बारिश के मकान की छत गिर गई, जिसमें नीचे दबने से चारों बच्चों की मौत हो गई। बांसवाड़ा जिले में गत दो दिन से जारी बारिश का कहर रविवार को कुशलगढ़ इलाके में देखने को मिला। जहां एक छात्रावास भवन की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए। ये सभी बच्चे चरवाहे हैं, जो बारिश से बचने के लिए छात्रावास के नीचे खड़े थे। हादसा कुशलगढ़ से करीब एक किलोमीटर दूर पोटलिया मोर गांव स्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास भवन में हुआ। दोपहर बाद बारिश तेज होने पर आसपास गाय चराने वाले बच्चे भी छात्रावास भवन में पहुंच गए। तभी बरामदे की छत ढह गई बरामदे में खड़े चरवाहे बच्चे मलबे में दब गए। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ आसपास की बस्तियों के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जेसीबी से मलबे को हटवाया, तब तक एक बच्चे की मौत हो गई। मलबे से निकाले तीन अन्य चरवाहे बच्चों को बांसवाड़ा चिकित्सालय भेजा गया। वहां उपचार के दौरान एक और बच्चे की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त सुनारिया निवासी बबलू और भगतपुरा निवासी राजू के रूप में हुई है। घायल दो अन्य बच्चों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि उक्त छात्रावास भवन को समाज कल्याण विभाग ने छह साल पहले नाकारा घोषित कर दिया था और तब से ही उस पर ताला जड़ा था। घटना के बाद उपखंड अधिकारी विजेश पंड्या, कुशलगढ़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और जिला प्रशासन को रिपोर्ट दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें