जिले में सर्वाधिक 637 मिमी बरसात जहाजपुर में
भीलवाड़ा। भादवा में बदरा शहर में भले ही तरसा-तरसा कर बरस रहे हैं, पर भीलवाड़ा जिले में अब तक सामान्य की 70 फीसदी बारिश हो चुकी है। शहर में सोमवार सुबह भी बारिश हुई। जिले का सामान्य औसत 643.60 मिमी है। इसकी तुलना में अब तक 450.88 मिमी बारिश हो चुकी। जल संसाधन विभाग स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के अनुसार एक जून से अब तक जिले में सर्वाधिक 637 मिमी बरसात जहाजपुर में हुई, जबकि सबसे कम 338 मिमी बागौर में। जिले के चेरापूंजी कहे जाने वाले मांडलगढ़ क्षेत्र में अब तक 452 मिमी ही पानी बरसा। वहीं भीलवाड़ा शहर में अब तक 497 मिमी पानी बरसा। वो भी इंद्र देव ने तरसा-तरसा कर बरसाया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें