कपिल सिब्‍बल के ट्वीट पर आ गया राहुल गांधी का फोन, डिलीट करने के बाद दी सफाई

 

नई दिल्‍ली
कांग्रेस में नेतृत्‍व को लेकर मचा घमासान बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को जब कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से खबरें छनकर आनी शुरू हुईं तो पार्टी के भीतर दरार का दायरा बढ़ता चला गया। 23 वरिष्‍ठ कांग्रेसियों ने जिस चिट्ठी में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से नेतृत्‍व में बदलाव की गुजारिश की थी, राहुल गांधी ने उन्‍हें 'बीजेपी से मिला हुआ' बता दिया। इसके बाद उनमें से एक, कपिल सिब्‍बल फट पड़े। उन्‍होंने तीखे लहजे में ट्वीट किया कि पिछले 30 साल में एक बार भी बीजेपी के पक्ष में बयान नहीं दिया, इसके बाद भी 'हम बीजेपी से मिलीभगत कर रहे हैं।' बाद में सिब्‍बल ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। उन्‍होंने कहा क‍ि राहुल ने खुद उन्‍हें बताया कि उन्‍होंने ऐसा नहीं कहा है।

CWC में राहुल गांधी ने क्‍या कहा?
चिट्ठी लिखने वालों के प्रति पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तेवर खासे तीखे थे। उन्‍होंने टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए पूछा, 'सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती होने के समय ही पार्टी नेतृत्व को लेकर पत्र क्यों भेजा गया था?' उन्‍होंने कहा कि 'पार्टी नेतृत्व के बारे में सोनिया गांधी को पत्र उस समय लिखा गया था जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार संकट का सामना कर रही थी। पत्र में जो लिखा गया था उस पर चर्चा करने का सही स्थान सीडब्ल्यूसी की बैठक है, मीडिया नहीं।' उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह पत्र बीजेपी के साथ मिलीभगत में लिखा गया।
सिब्‍बल ने बेहद गुस्‍से में किया ट्वीट
कपिल सिब्‍बल ने राहुल के इस आरोप को पढ़ने के बाद बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस हटा लिया। एक ट्वीट में सिब्‍बल ने कहा, "राजस्‍थान हाई कोर्ट में कांग्रेस पार्टी को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। मणिपुर में बीजेपी सरकार गिराने में पार्टी का बचाव किया। पिछले 30 साल में किसी मुद्दे पर बीजेपी के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया। लेकिन फिर भी हम 'बीजेपी के साथ मिलीभगत कर रहे हैं।'" हालांकि बाद में सिब्‍बल ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी ने उन्‍हें खुद बताया है कि ऐसा उन्‍होंने कभी नहीं कहा।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा