करंट से झुलसी पूनम ने 17 दिन संघर्ष के बाद हारी जिंदगी की जंग


 भीलवाड़ा हलचल। शास्त्रीनगर की 15 साल की पूनम शर्मा 17 दिन संघर्ष करने के बाद जिंदगी की जंग हार गई। बता दें कि पूनम जन्माष्टमी की रात घर में ही बालकनी में थी, जिसे करंट का झटका लगा था। इसके बाद से वह उदयपुर के एक अस्पताल में उपचाररत थी, जहां रविवार शाम उसने दम तोड़ दिया। शव का सोमवार को कोतवाली पुलिस ने उदयपुर पहुंच कर पोस्टमार्टम करवाया।  
एएसआई गणपत लाल ने हलचल को बताया कि शास्त्रीनगर निवासी युवती पूनम जन्माष्टमी के बाद रात 12.50 बजे घर की बालकनी में खड़ी थी। गली में घर के पास से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन से पूनम को करंट का झटका लगा, जिससे वह झुलस गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने से उसे अगले दिन उदयपुर के निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया था। जहां वह पिछले 17 दिन तक मौत से लड़ रही थी, लेकिन रविवार शाम वह जिंदगी की यह जंग हार गई। पूनम की मौत की सूचना पर एएसआई गणपत लाल सोमवार को उदयपुर पहुंचे, जहां पूनम के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि इस घटना को लेकर पूनम के पिता ने  बिजली निगम के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज