खनन माफिया का पुलिस पर जानलेवा हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश
कानपुर/ कानपुर में विकास दुबे मामले के बाद एक बार फिर पुलिस टीम निशाने पर है। इस बार पुलिस पर खनन माफिया ने जानलेवा हमला किया है। बताया जा रहा है कि अवैध मिट्टी खनन को रोकने गई पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इस दौरान दरोगा और सिपाही के साथ मारपीट की गई। ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। हमले में दरोगा की उंगली में चोट आई है। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद और 6 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ग्रामीण ने टीमों का गठन किया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें