कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर घर-घर राशन पहुंचाने वाले वाहन मालिकों का परिषद ने अटकाया भुगतान

 

भीलवाड़ा (हलचल)। कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर घर-घर राशन पहुंचाने वाले वाहन मालिकों को किराये का भुगतान नहीं करने के विरोध में आज वाहन मालिक नगर परिषद आयुक्त के कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गये। उन्होंने आयुक्त पर भुगतान नहीं करने और चक्कर कटाने का आरोप लगाया है।
भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के चलते लगाये कफ्र्यू के दौरान जिला कलेक्टर के आदेश पर उपभोक्ता भंडार के माध्यम से घर-घर राशन पहुंचाने वाले वाहन मालिक अब भुगतान के लिये नगर परिषद के चक्कर लगा रहे है। नगर परिषद जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है। यही नहीं उपभोक्ता भंडार और नगर परिषद के बीच भी वाहनों के भुगतान को लेकर ठनी हुई है। पूर्व चेयरमेन और आयुक्त वाहनों के भुगतान में रोड़े अटकाने का मामला जिला कलेक्टर तक पहुंचा है और इस मामले में जिला कलेक्टर ने पहले भी दखल दी है। इसके बाद नगर परिषद ने पे आर्डर तो बना दिया लेकिन चेक नहीं बनाया है। आज वाहन मालिक नगर परिषद पहुंचे और आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। एक वाहन मालिक महेन्द्र खारोल ने आयुक्त पर सीधे-सीधे भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है और कहा है कि आयुक्त उन्हें चक्कर दे रहा है। कभी उपभोक्ता भंडार भेजते है तो कभी चेक बनाने की बात कहते है। पिछले एक सप्ताह से वाहन मालिक नगर परिषद और उपभोक्ता भंडार के चक्कर लगा रहे है। 
यह चर्चा भी है कि वाहन मालिकों को भुगतान करने की एवज में सुविधा शुल्क वसूलने के प्रयास किये जा रहे है और इसी के चलते भुगतान में रोड़ अटकाये जा रहे है। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज