लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों में फिर झड़प, भारतीय जवानों ने PLA को दिया मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। खबर आ रही है कि 29 और 30 की रात चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले स्थल पर फिर घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें खदेड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान दोनों देश के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई। सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पैंगॉन्ग त्सो झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सैनिकों की गतिविधि को पहले से ही खाली कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने भारतीय पोस्ट को मजबूत करने और जमीन पर तथ्यों को एकतरफा बदलने के लिए चीनी इरादों को विफल करने की कार्रवाई की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें