लोकडाऊन के समय के बिजली बिल माफ करने की मांग
मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) भारतीय जनता पार्टी के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आज अजमेर विद्युत वितरण निगम के मांडल तिराहा स्थित सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर के नेतृत्व में मांडल मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता अर्जुनलाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर कोरोना काल में लगे लोकडाऊन पीरियड के बिजली बिल माफ करने की मांग की। गुर्जर ने राज्य की गहलोत सरकार कर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है। न तो चुनावी वादे पूरे किये और ना ही बिजली के बिल माफ किये। उल्टे बिजली महंगी कर उपभोक्ताओं को झटके दे रहे हैं। बेरोजगार महंगाई भत्ते को तरस रहे हैं। ज्ञापन देने पार्टी के मंडल अध्यक्ष परमेश्वर लौहार, गोपाल कुम्हार, छीतरमल काबरा, रुकमण देवी, भैरुलाल खारोल, बंशीलाल माली (केरिया)सहित कई पदाधिकारी व करीब एक सौ - डेढ सौ कार्यकर्ता पहुंचे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें