मिट्टी के गणेशजी का विग्रह बनाकर विराजमान किया
भीलवाड़ा हलचल। गणेश चतुर्थी के अवसर पर जलधारा विकास संस्थान द्वारा मिट्टी के गणेशजी का विग्रह बनाकर विराजमान किया गया। संस्थान सचिव बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि प्रायः गणेश चतुर्थी सहित अन्य अवसरों पर लोग प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं खरीदते हैं जो पर्यावरण के प्रतिकूल होने के साथ ही अत्यंत खर्चीली होती हैं। लोग इन प्रतिमाओं को जलाशयों में विसर्जित करते है जिसके कारण जल स्त्रोत प्रदूषित होते है। मिट्टी का विग्रह बनाकर हम पर्यावरण को पुष्ट कर सकते है। संस्थान अध्यक्ष महेश नवहाल ने कहा कि विग्रह को विसर्जित करते समय प्रयुक्त मिट्टी में विभिन्न प्रकार के पेड़ों के बीज डालकर इसकी गेंद बनाकर यथोचित स्थान पर डालें जिससे कालांतर में पेड़ पनप सकें। संस्थान सचिव बालकृष्ण शर्मा ने इस अवसर पर मिट्टी के गणपति का विग्रह एवं पेंटिंग बनाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें