नाबालिक को अगवा कर 3 महीने तक बनाया बंधक, किया दुष्कर्म, केस दर्ज
भीलवाड़ा हलचल। एक नाबालिग को अगवा कर करने के बाद 3 माह तक बंधक बनाकर रखने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बदनोर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बदनोर थानाधिकारी राजेंद्र ताडा ने हलचल को बताया कि एक नाबालिग किशोरी ने डाक से एक रिपोर्ट पेश की। इसमें श्रवण सहित पांच लोगों को आरोपित बनाया। किशोरी का आरोप है कि करीब 6 माह पूर्व शाम के समय वह शौच के लिए बाहर गई थी। इसी दौरान आरोपित वैन लेकर आए और उसे अगवा कर ले गये। आरोपितों ने उसे बंधब कना लिया और करीब तीन महीने तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें