नव्या ने दी शानदार कत्थक प्रस्तुति

 

भीलवाड़ा (हलचल) पथिक नगर भीलवाड़ा निवासी नन्ही बालिका नव्या दाधीच ने बाल प्रतिभा लोक मंच पर कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जिसको शहर वासियों ने शानदार सराहा ।लगभग 4000  दर्शकों ने  इस कार्यक्रम को  ऑनलाइन देखा गौरतलब है लॉकडाउन के चलते किसी भी प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो रहा है तो भीलवाड़ा जिले की बाल प्रतिभाओं को तलाशने के उद्देश्य से श्रीमति पुनीता भारद्वाज  एवं उनकी टीम द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बाल प्रतिभा लोक Facebook पेज के रुप मे शुरु किया जिसमे रोजाना भीलवाड़ा जिले के बाल कलाकारों की प्रस्तुति दिलवाई जाती है । उनकी टीम के द्वारा अब तक कहीं प्रतिभाओं को अपने यहाँ कला प्रदर्शन का मौका मिला है ।नव्या दाधीच ने संगीत गुरु श्री करण सिंह पवार के निर्देशन में संगीत कला केंद्र भीलवाड़ा में महज 6 वर्ष की आयु से कत्थक नृत्य सीख रही है ।जिसकी बदौलत बालिका ने कहीं उपलब्धियां अपने नाम की है उन्होने  कत्थक नृत्य में विशारद उपाधि धारण की है । मीरा महोत्सव मेवाड़ ,बीकानेर संगीत महोत्सव,  एवं नाथद्वारा में राज्य स्तरीय कत्थक प्रतियोगिता में भी भाग लिया है बालिका की माताजी श्रीमती हेमलता दाधीच पेशे से शिक्षिका है और पिता श्री ललित दाधीच एक दवा कंपनी में M.R. के रूप में कार्यरत है। छात्रा का कहना है कि मैं सभी शहर वासियों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरा कार्यक्रम देखा और मुझे सराहा ।आपके प्रोत्साहन से मैं मेरी कला को आगे तक ले जाऊंगी



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा