नो स्कूूल नो फीस की मांग को लेकर भीलवाड़ा बंद का मिलाजुला असर
भीलवाड़ा (हलचल) नो स्कुल नो फिस की मांग को लेकर भीलवाड़ा बंद का असर मिलाजुला देखने को मिला। शहर में कुछ दुकान खुली तो कुछ बन्द रही। यह बन्द अभिभावक संघर्ष समिति के आव्हान पर रखा गया था। समिति की मांग है कि जब स्कुल खुल ही नहीं रहे है तो ऐसे में स्कुल फीस किसी बात की दी जाये। उन्होने चेतावनी दी कि यदी अभी भी मांगे नहीं मानी जाती है तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें