राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक एवं ऑटो रिक्शा चालक यूनियन ने दिया ज्ञापन
चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक एवं ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार कोविड-19 की महामारी के बीच विगत कई महीनों से लॉक डाउन की स्थिति जिला मुख्यालय पर भी बनी हुई थी जिसके चलते सभी व्यवसाय और व्यापार ठप हो गए थे जिसमें ऑटो चालक भी लॉकडाउन से अछूते नहीं रहे थे इसी के चलते आज राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक और ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि विगत 3 माह से उनका व्यवसाय बिल्कुल ठप हो गया था जिसके चलते बैंक द्वारा उन्हें ऑटो ऋण की मासिक किश्त देने के लिए दबाव डाला जा रहा है उन्होंने इस दौरान की किस्तों का ब्याज माफ करने सहित उन्हें ₹10 हजार की राहत पैकेज के रूप में दिए जाने की मांग भी की है इसके अलावा सदस्यों ने शनिवार और रविवार के लॉक डाउन को समाप्त करने की मांग भी की है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें