रिया को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गौरव आर्या ने कहा- सुशांत सिंह राजपूत केस से लेना-देना नहीं
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती से लगातार सीबीआई की पूछताछ जारी है. शुक्रवार और शनिवार के बाद रविवार को भी रिया से सीबीआई सवाल कर रही है. इसी बीच गौरव आर्या ने सुशांत केस से किसी तरह के संबंध होने से इंकार किया है. रविवार को गौरव आर्या पूछताछ में शामिल होने के लिए गोवा से मुंबई पहुंचे. गौरव आर्या को ईडी ने सोमवार की सुबह 11 बजे हाजिर होने के लिए कहा था. गौरव आर्या के मुताबिक ‘उनकी 2017 में रिया चक्रवर्ती से मुलाकात हुई थी. जबकि, दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से कभी मुलाकात नहीं हुई है.’
केस से गौरव आर्या का क्या है कनेक्शन?
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन निकला है. गौरव आर्या ने रिया के साथ वॉट्सएप चैट में ड्रग्स से जुड़ी बातचीत की थी. उन पर रिया को ड्रग्स सप्लाई करने का भी आरोप है. 2017 की चैट में रिया और गौरव के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत का पता चला है. दिल्ली के व्यवसायी गौरव आर्या ने 2017 में गोवा के अंजुना बीच पर एक कैफे शुरू किया था. उनका वाघतोर इलाके में रिसॉर्ट भी है. संगीत के शौकीन गौरव आर्या के पिता भी होटल व्यवसायी हैं. दिल्ली में गौरव के भाई और बहन भी बिजनेस से जुड़े हैं. जबकि, सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान गौरव आर्या का नाम भी मामले से जुड़ गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें