शाहपुरा तहसील कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर 5500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
भीलवाड़ा हलचल। जिले की शाहपुरा तहसील में कार्यरत प्राईवेट कंप्यूटर ऑपरेटर राजेशकुमार शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, टोंक की टीम ने साढ़े पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। शर्मा ने यह राशि एक ग्रामीण से रजिस्ट्री की एवज में तहसीलदार के नाम से ली। फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी है।
एसीबी टोंक के एएसआई वीरेंद्र सिंह ने हलचल को बताया कि एक ग्रामीण को रजिस्ट्री करवानी थी। इसके लिए उसने तहसील में संपर्क किया। तहसील कार्यालय में लगे प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार शर्मा ने ग्रामीण से इस काम के लिए तहसीलदार के नाम से रिश्वत की मांग की। ग्रामीण रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसके लिए उसने एसीबी टोंक एएसपी विजय सिंह को शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। शिकायत सही पाये जाने पर एसीबी ने ट्रेप की योजना तैयार की और इसी के तहत आज परिवादी को साढ़े पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि देकर कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार के पास भेजा। ऑपरेटर राजेश ने यह राशि प्राप्त की। इसी दौरान परिवादी का संकेत पाकर पहुंची एसीबी टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश शर्मा का दबोचते हुये राशि बरामद कर ली। एएसआई सिंह का कहना है कि एसीबी की कार्रवाई जारी है। तहसीलदार की मामले में भूमिका को लेकर एसीबी जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें