शहनाज गिल की इस दिलकश तसवीर पर फैंस दीवाने

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है. शहनाज गिल का स्वैग अब ऐसा है कि फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. हाल ही में शहनाज ने अपनी एक तसवीर पोस्ट की है. इन तसवीरों में शहनाज गिल अलग ही​​​​​​​ अंदाज में नजर आ रही हैं वो भी स्‍टाइलिश लुक के साथ. उनकी ये तसवीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपनी कुछ तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन तसवीरों में उनका अलग लुक देखने को मिल रहा है. इस तसवीर में वह कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रही है और मल्टीकलर ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस तसवीर पर लोग कमेंट करके खूब प्यार बरसा रहे है.


 


शहनाज की इस तसवीर पर एक मीडिया यूजर ने लिखा, ब्यूटी क्वीन. एक अन्य मीडिया यूजर ने लिखा, मैजिकल डॉल. एक ने लिखा, सपनों में आने का क्या लेंगी. वहीं कई मीडिया यूजर्स ने उनकी इस तसवीर को सुपर हॉट और सेक्सी बताया.


वहीं, स्पॉटब्वॉय के रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं. पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपये लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपये है. वहीं, शहनाज गिल बड़े ब्रैंड के लिए पोस्ट करने पर 10 लाख फीस चार्च करती हैं.


इससे पहले शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का एक गाना ‘भुला दूंगा’ रिलीज हुआ था. सिद्धार्थ और शहनाज के इस रोमांटिक वीडियो को फैंस का खूब प्‍यार मिल था. ‘भुला दूंगा’ गाना सोशल मी़डिया पर आते ही छा गया था. इस रोमांटिक गाने शूटिंग Madh Island में हुई है. इस गाने को शूट करने में दो दिन लगे थे.


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा