सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें 31 अगस्त का रेट
नई दिल्ली । 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आचुका सोना एक बार फिर उछला है। वहीं चांदी की कीमतों में भी अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है। सोमवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के दाम तेजी के साथ खुले। 24 कैरेट सोने का भाव शुक्रवार के मुकाबले 228 रुपये महंगा खुला। सोमवार सुबह सोने का रेट 51405 रुपये पर पहुंच गया, वहीं चांदी 1682 रुपये प्रति किलो मजबूत होकर 66516 रुपये पर खुली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 31 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। पिछले हफ्ते का हाल: रुपये में तेजी से फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर बीते सप्ताह सोने-चांदी में नरमी रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर का सोना वायदा पिछले सप्ताह 567 रुपये यानी 1.09 प्रतिशत टूट कर सप्ताहांत पर बाजार बंद होते समय 51,448 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सितंबर का सोना मिनी वायदा भी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,050 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी का सितंबर वायदा 1,091 रुपये यानी 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,976 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। नवंबर का चांदी मिनी वायदा भी 1.05 फीसदी लुढ़ककर सप्ताहांत पर 68,836 रुपये प्रति किलोग्राम रही। डॉलर के मुकाबले रुपया बीते सप्ताह करीब दो प्रतिशत मजबूत हुआ। सप्ताह के दौरान यह 144 पैसे मजबूत हुआ और अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 73.40 रुपये का बिका। समीक्षाधीन सप्ताह में लंदन में सोना हाजिर 24.07 डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 1964.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 25.6 डॉलर की बढ़त के साथ 1,972.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.75 डॉलर यानी मजबूत हुई और सप्ताहांत पर 27.52 डॉलर प्रति औंस बिकी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें