विद्युत बिलों में बेहताशा बढ़ोतरी के विरोध में धरना प्रदर्शन
राजसमंद । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज राज्य सरकार के खिलाफ राज्य में विद्युत बिलों में बेहताशा बढ़ोतरी के विरोध में राजसमंद के आमेट उपखंड कार्यालय के बाहर विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा । इस मौके पर विधायक राठौड ने बताया राज्य सरकार द्वारा पिछले 2 वर्ष में वादा किया उसमे बिजली की दरें हम नहीं बढ़ाएंगे लेकीन बेतहाशा बिजली की दरों में वृद्धि की गई और घरेलू और आम जनता व किसान की नहीं सुनी जा रही है।विद्युत विभाग द्वारा अपने मनमर्जी तरीके से वीसीआर भरी जा रही है। सरकार ने फाइव स्टाव होटलो में रहकर जनता पर भार डालने का काम किया। वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बढ़ी हुई बिजली दरों को कम करने एसडीएम कार्यलय बाहर धरना प्रदर्शन कर बिजली दरो में आम जनता को राहत की मांग की हैं। इस मौके पर कइ भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें