14 आरएएस बनेंगे आईएएस, दिवाकर को लेकर फिर संशय, दिल्ली स्थित यूपीएससी मुख्यालय में हुआ बोर्ड
जयपुर । राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 14 अफसरों का भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में चयन हाे गया है। शुक्रवार काे दिल्ली स्थित संघ लाेक सेवा आयाेग में बाेर्ड हुआ, जिसमें एक बार फिर आरएएस निष्काम दिवाकर के नाम काे लेकर संशय बना रहा। सूत्राें का कहना है कि दिवाकर के लिए लिफाफा बंद कर दिया गया। दरअसल भाजपा सरकार के कार्यकाल में दिवाकर का नाम एकल पट्टा मामले में आया था। उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। पिछले 4 साल से उनकी सीट कैरी फारर्वड हाे रही है। बाेर्ड मीटिंग के मिनट्स अब सीएम गहलाेत से मंजूर हाेने के बाद वापस आयाेग काे भेजा जाएगा। उसके बाद केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से 14 आरएएस के आईएएस में प्रमाेशन के लिए आदेश जारी होंगे। अभी महेंद्र पारख, ह्देश शर्मा, लक्ष्मण सिंह कुड़ी, नलिनी कठाैतिया, राजेंद्र सिंह शेखावत, मेघराज सिंह, अनुप्रेरणा कुंतल, राजेंद्र विजय, पीसी शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवल रमानी, तारा चंद मीणा और हरी मोहन मीणा का आईएएस में चयन के लिए बाेर्ड से ग्रीन सिग्नल मिल गया। राजस्थान के आईएएस कैडर को समझिए प्रदेश में आईएएस का 313 का कैडर है। इसमें से 95 सीट प्रमोशन कोटे का है। 95 में से भी 81 पदों पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसरों को आईएएस में प्रमोट करके भरा जाता हैं, जबकि 14 सीटों पर अन्य सेवा के अफसरों को अब तक प्रमोट किया जाता रहा है। हालांकि पिछले दो साल से अन्य सेवा के पदों पर प्रमोशन नहीं किया गया है। अभी आरएएस कोटे की 66 पद भरे हुए हैं, जबकि 15 पद खाली थी। इसमें अब 14 सीटें नए प्रमाेशन के साथ भर जाएंगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें