अखिल भारतीय मंसूरी समाज युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन
अजमेर । अखिल भारतीय मंसूरी समाज युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन और संगठन के बेच का विमोचन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष फरजान अली मंसूरी राष्ट्रीय सचिव उस्मान अली मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष सफी मोहम्मद मंसूरी के निर्देशानुसार अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए संपन्न हुआ। मीटिंग मेें अखिल भारतीय मंसूरी समाज के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अली भाई मंसूरी ने सभी नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र व संगठन के बेच दिए। मंसूरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी ने मंसूरी समाज के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दिलाने को कहा और अजमेर जिला अध्यक्ष मुराद मंसूरी ने सभी नए पदाधिकारियों का इस्तकबाल किया। अली भाई मंसूरी जिला उपाध्यक्ष शहजाद भाई मंसूरी जिला महासचिव फिरोज भाई मंसूरी जिला उपाध्यक्ष और जावेद भाई मंसूरी इन को आज पद दिया गया है। जाकिर मंसूरी यूनुस मंसूरी हारून मंसूरी चांद मोहम्मद मंसूरी अलीमुद्दीन मंसूरी आफताब मंसूरी सद्दाम मंसूरी अल्ताफ मंसूरी इमरान मंसूरी तालिब मंसूरी शाहरुख मंसूरी शाहीन मंसूरी आसिफ लहौरी वह और भी समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें