अनुष्का शर्मा ने सुनील गावस्कर को दिया करारा जवाब, किया था विरुष्का पर भद्दा कमेंट

 

नई दिल्ली । IPL 2020 का पहला विवाद सामने आ गया और इस बार इसके पहले नायक बने पूर्व भारतीय कप्तान व कमेंटेटर सुनील गावस्कर। उन्होंने आरसीबी और पंजाब के बीच गुरुवार को खेले गए मैच के दौरान ऐसी बात कह दी जिसे भद्र तो नहीं कहा जा सकता। गावस्कर द्वारा विराट व अनुष्का पर दिए इस बयान के बाद बवाल मच गया। इसके बाद विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी गावस्कर को करारा जवाब दिया है। 


गावस्कर ने गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनका नाम लेते हुए कैच छोड़ने पर विराट कोहली पर निशाना साधा था। सुनील गावस्कर के इस बयान के बाद तो सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया। कुछ लोगों ने बीसीसीआइ से गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने तक की बात तक कह डाली। 


अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बात रखते हुआ कहा कि मिस्टर सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आपका बयान काफी अप्रिय है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप इस तरह के बयान क्यों देते हैं साथ ही एक क्रिकेटर के खेल के लिए उनकी वाइफ को जिम्मेदार क्यों ठहराते हैं। आपने पिछले कुछ वर्षों में हर क्रिकेटर की निजी जिंदगी की इज्जत की है तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि मेरे साथ भी ऐसा ही होना चाहिए। 


आपको बता दें कि पंजाब के खिलाफ विराट का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। वो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे साथ ही फील्डिंग के दौरान उन्होंने केएल राहुल के दो कैच भी छोड़ दिए थे और उन्होंने शतकीय पारी खेल डाली थी। इस दौरान कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कुछ ऐसी बात कह दी जिस पर विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने विराट व अनुष्का दोनों के बारे में कुछ ऐसी बात कह दी जो आरसीबी फैंस को अच्छा नहीं लगा और गावस्कर को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। पंजाब ने इस मैच में आरसीबी को 97 रन से बड़े अंतर से हरा दिया था। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत