बजरी परिवहन करता डंपर जब्त
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) बड़लियास थाना पुलिस व माइनिंग विभाग की टीम ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए, बीती रात सवाईपुर व आकोला के मध्य अवैध रूप से बजरी दोहन करते हुए डंपर को जब्त किया । बड़लियास थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि बीती रात माइनिंग विभाग व पुलिस ने बजरी परिवहन पर सयुक्त कार्रवाई करते हुए आकोला व सवाईपुर के मध्य बजरी परिवहन करते हुए एक डंपर को जब्त किया । जब्त किये गए डंपर को थाने में लाकर खड़ा किया गया । माइनिंग विभाग की ओर से ललित सिंह ने ये कार्रवाई की। इस कार्रवाई से क्षेत्र के बजरी माफियों में खलबली सी मच गई । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें