बिना मेड के कुएं में गिरी गाय
बनेड़ा (हलचल)। झालरा महादेव व्यायाम शाला के पीछे एक कुआं क्षतिग्रस्त हालत में होने से आवारा पशु चारा खाने की लालसा में कुएं में पैर फिसलने से कुएं में जा गिरा जिसे 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोडर से बाहर निकाला गया बनेड़ा सामाजिक कार्यकर्ता मनीष देराश्री ने बताया कि गौ संरक्षण दल से महावीर माली कमलेश माली बाबूलाल भोई नानूराम माली परमेश्वर कुमावत शंकर गिरी भंवर माली नारायण लाल बेरवा लखन माली और हर्ष आचार्य कार्यकर्ताओं द्वारा रसिया लाकर गाय को बाहर निकाला गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें