बिना प्रशासन की अनुमति के निजी होटल में युवक-युवतियों ने की पार्टी, पुलिस के जवान भी रहे शामिल
चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । केंद्र व राज्य सरकारें जहां कोरोना को खत्म करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ रही है और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित कर रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखे लेकिन चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर बीती रात कोतवाली थाना पुलिस के जवानों के सामने बिना प्रशासन की अनुमति के एक निजी होटल कुम्भा में लगभग 200 युवक-युवतियों ने एक विशेष पार्टी का आयोजन किया जिसमें कोतवाली थाना पुलिस के जवान भी शामिल रहे। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर लेकिन बीती रात कोतवाली थाना अंतर्गत नई पुलिया पर कुम्भा होटल एक पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 200 की संख्या में युवक-युवतियों ने मैं भाग लिया इस पार्टी को देख कर लगता था कि चित्तौड़गढ़ से कोरोना महामारी की समाप्ति हो गई है इस पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक में रखते हुए बिना प्रशासन की अनुमति के ही इस पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें तेज आवाज में डीजे भी बजाया गया जैसा क्या की आप वीडियो में देख सकते हैं जब चैंनल की टीम वहां पहुंची उसी समय कोतवाली थाना पुलिस का भी होटल में प्रवेश हुआ लेकिन कोतवाली थाना पुलिस लगभग 20 से 25 मिनट तक उस पार्टी स्थल पर रही लेकिन उन्होंने इस पार्टी को रोकने का प्रयास नहीं किया और होटल मालिक से बात करके वहां से निकल लिये जबकि नियमानुसार बिना प्रशासन के अनुमति के होटलों में इस तरह की बड़ी पार्टियों का आयोजन नहीं किया जा सकता और ना ही तेज आवाज में डीजे साउंड बजाया जा सकता है। बरहाल जब पुलिस की आंखों के सामने इस तरह के नियमों को तोड़कर कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है तो फिर यही कहा जा सकता है कि चित्तौड़गढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें