डूंगरपुर से शुरू हुए उग्र प्रदर्शन की लपटों में उदयपुर भी सुलगा
उदयपुर। राजस्थान में डूंगरपुर जिले की कांकरी डूंगरी से शुरू हुए आदिवासियों के प्रदर्शन की आग दूसरे दिन शुक्रवार को उदयपुर जिले तक पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों ने उदयपुर जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र में उत्पात मचाते हुए रोडवेज की तीन बसें फूंक दीं। डूंगरपुर जिले में सात ट्रकों सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कई वाहनों से सामान और शराब से भरा ट्रक लूट लिया। एक पेट्रोल पंप और दो होटलों में लूटपाट की। ऐसे में चौबीस घंटे से ज्यादा समय से उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे जाम है। ट्रकों की लगी लाइन लगी हैं। लगातार दूसरे दिन भी पुलिस वालों पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया है। उधर, जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन से दूरी बना ली है। उन्होंने कहा कि हिंसक प्रदर्शन करना हमारा काम नहीं है। गौरतलब है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 में जनजाति बहुल क्षेत्र में रिक्त रहे सामान्य वर्ग के 1167 पदों को जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों से भरे जाने की मांग को लेकर डूंगरपुर में आदिवासी कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। ये आदिवासी गुरुवार को महापड़ाव के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर उतर आए थे। इस दौरान पुलिस ने खदेड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया था। इसमें कई पुलिस वाले घायल हुए थे। गुरुवार रात को भी करीब पांच हजार प्रदर्शनकारी बिछीवाड़ा से मोतली मोड़ के बीच करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र में डटे रहे। दूसरे दिन शुक्रवार को भी प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने मोतली मोड़ स्थित होटल में तोड़फोड़ की। पार्किंग में खड़े वाहनों को आग लगा दी। डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक जय यादव की कार जला दी। हिंसक प्रदर्शन पर उतरे प्रदर्शनकारी दिनभर पुलिस को छकाते रहे। हवाई फायर कर खदेड़ने का प्रयास कर रही पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। ऐसे में उदयपुर और बांसवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें