घर से लापता महिला की जयपुर में मौत, पति ने लगाई याचिका, पुलिस हाइकोर्ट में तलब

  

  भीलवाड़ा हलचल। जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके से लापता महिला की जयपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। इस बीच, मृतका के पति की ओर से लगाई गई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को लेकर शक्करगढ़ पुलिस ने आज जवाब पेश किया। 
कार्यवाहक थाना प्रभारी रामप्रसाद मीणा ने हलचल को बताया कि अजित्या (बेई) निवासी हीरालाल मीणा की 35 वर्षीय पत्नी धन्नी बाई जो दिव्यांग थी, 23 जून को गांव से लापता हो गई। चार जुलाई को पति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाई, ताकि यह पता चल सके कि उसने किन लोगों से लापता होने से पहले और बाद में बात की। 
इस दौरान पता चला कि उसने किसी पप्पू मीणा नामक चालक से बात की थी, लेकिन पप्पू का कहीं पता नहीं चल पाया। इस बीच, जयपुर के परागपुरा थाना इलाके में एक अज्ञात महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। पति को पुलिस वहां ले गई। फोटो के आधार पर उसकी पहचान की। पति ने इस दौरान हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई। इसे लेकर हाईकोर्ट ने शक्करगढ़ पुलिस को तलब किया। इससे पहले पप्पू मीणा भी पुलिस को मिल गया। उसने पूछताछ में बताया कि धन्नी देवी ने उसे कॉल किया। इसके बाद वह मांडल पहुंची, जहां से वह उसके साथ ट्रक में बैठ गई। परागपुरा थाना इलाके में लघुशंका के लिए धन्नी ने वाहन रुकवाया। इसके बाद वह हाइवे क्रॉस कर लघुशंका के लिए जा रही थी, तभी किसी वाहन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वह डर के मारे वहां से ट्रक लेकर चला गया। 
इस मामले में आज शक्करगढ़ थाना प्रभारी रामप्रसाद मीणा हाईकोर्ट में उपस्थित हुये और जवाब पेश किया। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत