गुलाबपुरा में सोमवार से शाम 7 बजे बंद होगी किराना दुकानेें
गुलाबपुरा (हलचल) । कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण अब गुलाबपुरा के किराना व्यापारियों ने भी निर्णय लिया है । किराना व्यापारी एसोसिएशन के सचिव सुनील तोषनीवाल ने बताया कि महीने के अंतिम रविवार को किराना व्यापारियों की दुकानें बंद रहेगी एवं सोमवार 28 सितम्बर से सभी किराना व्यापारियों की दुकानें रोज शाम को 7 बजे बंद हो जाएगी । बैठक में ज्ञानचन्द चौधरी, उमराव चोरडय़िा, रतनलाल सुराणा , कक्कू सिन्धी , किशन नवाल, ललित शारदा , गणपत लोढा , अशोक सिंधी, गेहीमल सिंधी इत्यादि मोजूद रहे । रविवार 27 सितम्बर को दुकाने बन्द रहेगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें