कोरोना काल में भी बेचा जा रहा है नकली मावा, सावधान रहें !

 

 धौलपुर
कोरोना काल में जहां देशभर में इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए सेहतमंद आहार लेने की सिफारिश की जा रही है। वहीं प्रदेश के लोगों की सेहत बिगाड़ने से जुड़ा मामला राजस्थान के धौलपुर से सामने आया है। यहां जिले की खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मिलावटखोरों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। इस कार्रवाई के दौरान नकली मावा,केक,बर्फी,सोन पपड़ी आदि बनाने के जखीरे का भंडाफोड़ हुआ है।


मिलावटखोरों में मचा हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एवं प्रशासन की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मनियां थाना और राजाखेड़ा थाना इलाके में आधा दर्जन मिलावटखोरों के स्थानों पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। खाद्य विभाग की टीम ने तीन जगह से नमूने लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।


प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा है अभियान
खाद्य विभाग के मुताबिक़ जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल,एसपी केसर सिंह शेखावत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गोपाल गोयल के निर्देश में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत मिल रही है। लिहाजा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मनियां थाना इलाके के दो प्रतिष्ठानों पर छापे मार कार्यवाही को अंजाम दिया है, जिसके बाद ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग की टीम ने राजाखेड़ा इलाके के सांवलिया का पुरा एवं कंचनपुरा गांव में भी मावा संचालकों के यहां छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा एक कार्रवाई हाईवे के पास बिरजापुर गांव में की गई है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत