कोरोना से मौतों का रेकार्ड टूटा, एक दिन में 12 और 48 घंटे में गई 16 की जान, 106 नये रोगी
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना अब खौफनाक रूप ले चुका है। लेकिन आमजन अब भी इस माहमारी को हल्के में ले रहा है। मौतों के साथ-साथ संक्रमितों के आंकड़े चौंका ही नहीं रहे हैं, बल्कि झकझौर रहे हैं। शुक्रवार की बात कर करें तो कोरोना ने 12 जनों की जान ली है। एक दिन में अब तक की यह सर्वाधिक मौतें हैं। इससे पहले गुरुवार को चार जनों की मौत हुई थी। बीते 48 घंटे में 16 जने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। उधर, संक्रमितों की बात करें तो शुक्रवार को 106 रोगी सामने आये हैं। जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 90 तक, जबकि पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 5591 पहुंच चुका है। उधर, संक्रमितों में से 4061 लोग ठीक हो चुके हैं। डराने वाली बात यह भी सामने आ रही है कि एक पखवाड़े में भीलवाड़ा में कई ऐसे रोगी भी सामने आए, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन वे दुनिया को अलविदा कह गये। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें