कोरोना से मौतों का रेकार्ड टूटा, एक दिन में 12 और 48 घंटे में गई 16 की जान, 106 नये रोगी 

 

 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना अब खौफनाक रूप ले चुका है। लेकिन आमजन अब भी इस माहमारी को हल्के में ले रहा है। मौतों के साथ-साथ संक्रमितों के आंकड़े चौंका ही नहीं रहे हैं, बल्कि झकझौर रहे हैं।  शुक्रवार की बात कर करें तो कोरोना ने 12 जनों की जान ली है। एक दिन में अब तक की यह सर्वाधिक मौतें हैं। इससे पहले गुरुवार को चार जनों की मौत हुई थी। बीते 48 घंटे में 16 जने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। उधर, संक्रमितों की बात करें तो शुक्रवार को 106 रोगी सामने आये हैं।  जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 90 तक, जबकि पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 5591 पहुंच चुका है। उधर, संक्रमितों में से 4061 लोग ठीक हो चुके हैं। डराने वाली बात यह भी सामने आ रही है कि एक पखवाड़े में भीलवाड़ा में कई ऐसे रोगी भी सामने आए, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन वे दुनिया को अलविदा कह गये। 
चिकित्सा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, एक जनप्रतिनिधि की एक सप्ताह से तबीयत खराब थी। वे होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे थे कि फेफड़ों में संक्रमण हो गया। सांस में तकलीफ पर तीन दिन पहले एमजीएच लाए। गुरुवार को प्लाज्मा चढ़ाया लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। भीलवाड़ा के आजाद चौक निवासी  78 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना होने पर आरसी व्यास कॉलोनी के निजी अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया। तबीयत बिगडऩे पर वेंटीलेटर पर रखा, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।  सिंधुनगर के एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी, बेटा व बहू भी पॉजिटिव हैं। आजाद मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति को कोरोना होने पर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। आमा गांव के व्यक्ति व जवाहरनगर की महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसी प्रकार निजी चिकित्सालय में 19 सितंबर से भर्ती 92 साल की महिला ने भी आज सुबह दम तोड़ दिया।
एमजीएच के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ का कहना है कि शुक्रवार रात को ठिकोला के व्यक्ति, भीलवाड़ा के व्यक्ति, सिताराम बावड़ी क्षेत्र की महिला तथा बडलिया के एक व्यक्ति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इनमें से एक व्यक्ति के पिता की भी चार दिन पहले कोरोना से मौत हो चुकी हैं। उदयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती राजेन्द्र मार्ग निवासी एक और व्यक्ति ने भी शुक्रवार शाम दम तोड़ दिया। इस परिवार में कोरोना से यह तीसरी मौत है। 10 सितम्बर को इस परिवार के दो भाइयों की उदयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। इस परिवार के कुछ और सदस्य सदस्य संक्रमित हैं, जिनका निजी अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।  
अब तो संभल जाओ...
उधर, लगातार मौतें और संक्रमितों की बढ़ रही संख्या के बावजूद  भी भीलवाड़ा के कुछ बेपरवाह लोग अभी इस बीमारी को हल्के में ले रहे हैं। ऐसे लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना इनके द्वारा की जा रही है, जबकि पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।  भीलवाड़ा हलचल की आमजन से अपील है कि वे, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और सेनेटाइजर का उपयोग करें। बार-बार हाथ धोयें। बिना जरुरी काम के न घरों से निकलें और न ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जायें, ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका ही बल्कि बल्कि लोगों की जान बचाई जा सके। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत