कृषि बिल के खिलाफ किसानों का भारत बंद आज, 13 जोड़ी ट्रेनें रद्द
कृषि बिल के विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में आज किसानों ने देशव्यापी हड़ताल (nationwide bandh) का आह्वान किया है. आंशका है कि आज किसान उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं. बता दें कि हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) के किसान इस बिल के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध दर्ज कर रहे हैं. बिल के विरोध में अब किसानों संगठनों के अलावा कांग्रेस (Congress) और सपा (SP) का भी समर्थन मिल रहा है. जानकारी के अनुसार आज किसानों के 31 संगठनों ने बंद का एलान किया है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain amrinder singh) ने किसानों के बंद का समर्थन करते हुए कहा कि आज प्रदेश में धारा 144 का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
कृषि बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस पार्टीकांग्रेस ने कृषि संबंधी विधेयकों को ‘संघीय ढांचे के खिलाफ और असंवैधानिक’ करार देते हुए कहा कि इन ‘काले कानूनों’ को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जायेगी. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र ने कृषि से जुड़े विधेयकों के माध्यम से देश में नयी जमींदारी प्रथा का उद्घाटन किया है तथा इस कदम से मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिलेगा. दावा किया कि अगर कानून बना, तो यह संघीय ढांचे के विरूद्ध होगा. पंजाब के मुख्यमंत्री ने की किसानों से अपीलमुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे आज कृषि विधेयकों के खिलाफ भारत बंद के दौरान कानून और व्यवस्था को कड़ाई से बनाए रखें और सभी # COVID19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें