मां के चरित्र पर संदेह था तो छोटे भाई की कर दी हत्या

 

भिंड।
मां के चरित्र पर संदेह के चलते एक भाई ने अपने 8 साल के मासूम छोटे भाई की हत्या कर दी। बड़े भाई को शक था कि छोटा भाई उसका सगा भाई नहीं है। उसे शंका थी कि वह दूसरे पिता की संतान है। इसी के चलते उसने अपने छोटे भाई को तालाब में धकेल कर उसकी हत्या कर दी।

मामला भिंड जिले के भीम नगर इलाके का है जहां मंगलवार के दिन 8 साल के मासूम बच्चे की लाश शहर के गौरी सरोवर में तैरती हुई मिली थी। लाश की शिनाख्त पियूष बघेल के रूप में हुई थी। पियूष बघेल रविवार की शाम को घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी। लेकिन मंगलवार को उसका शव गौरी सरोवर में तैरता हुआ मिला।

पुलिस ने शुरुआत में मर्ग कायम करते हुए इसकी जांच शुरू की। जब जांच में तथ्य सामने आए तो पुलिस हैरान रह गई क्योंकि 8 साल के मासूम बच्चे की तालाब में धकेल कर हत्या कर दी गई थी। तफ्तीश से खुलासा हुआ कि मृतक के बड़े भाई राहुल ने ही उसकी तालाब में धकेल कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जब राहुल को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो राहुल ने बताया कि अक्सर उसके मोहल्ले वाले उससे कहा करते थे कि पियूष उसका सगा भाई नहीं है और उसकी मां का चरित्र भी सही नहीं है। राहुल का कहना है कि उसके भाई की शक्ल भी उससे नहीं मिलती थी, इसलिए वह अपने भाई को पसंद भी नहीं करता था।

बार-बार मोहल्ले वालों की बातें सुनकर पियूष के प्रति उसकी नफ़रत और बढ़ती गई और रविवार के दिन राहुल बघेल ने अपने छोटे भाई को ही मारने की प्लानिंग कर ली। वह उसे अपने साथ गौरी सरोवर पर ले गया जहां उसने 8 साल के मासूम को गौरी शहर में धक्का दे दिया। पीयूष की पानी में डूबने से मौत हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी राहुल बघेल को गिरफ्तार कर लिया है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत