मुंबई के केइएम अस्पताल में आक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू
भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मुंबई को केइएम अस्पताल में कोरोना वायरस की दवा का ट्रायल शुरु होगा. सरकार द्वारा संचालित इस अस्पताल में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की कोविशील्ड वैक्सीन का ट्रायल तीन लोगों में होगा. केइएम अस्पताल के डीन डॉक्टर हेमंत देशमुख ने अब तक 10 लोगों समेत 13 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है, जिनमें से तीन लोगों को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एस्ट्रेजेनेका द्वारा विकसित कोविशील्ड वैक्सीन का पहला ट्रायल होगा.साथ ही एक व्यक्ति को मानक परीक्षण प्रक्रिया के तहत प्लेसबो दिया जायेगा. केइएम मुंबई का पहला अस्पताल है जहां कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जायेगा, जिसका उत्पादन देश में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में किया गया है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 85 हजार नये केस सामने आए हैं, वहीं 10000 से अधिक मरीजों की मौत हुई है. मंत्रालय की मानें तो भारत में पिछ्ले 25 दिनों में औसत 10000 मरीजों की मौत हुई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की लगातार बढ़ रही दर और मृत्यु दर में कमी ने सभी राज्यों द्वारा अपनायी जा रही निषिद्ध रणनीति की कामयाबी को साबित किया है. हर्षवर्धन ने कहा, ‘हमने अपनी परीक्षण क्षमता को सफलतापूर्वक बढ़ाया है और आज यह देश भर में फैली 1,800 से अधिक प्रयोगशालाओं के साथ लगभग 15 लाख के उच्च स्तर तक पहुंच गया है.' बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में कोरोनावायरस मरीजों की तादाद 3 करोड़ 23 लाख के करीब पहुंच गया है, जबकि भारत में अबतक करीब 60 लाख मरीज सामने आए हैं. वहीं 93000 से अधिक मरीजों की मौत हुई है. हालांकि रिकवरी मामले में भारत सबसे आगे है और यहां 45 लाख से अधिक केस रिकवर हो चुके हैं झारखंड में कोरोना से अबतक 648 लोगों की मौत हो गयी है. बुधवार को मिले नये संक्रमितों के साथ ही राज्य में अबतक अबतक 75089 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 61559 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 12282 है. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें