पंचतत्व में विलीन एसपी बालासुब्रमण्यम, नम आंखों से दी गई विदाई
दिल्ली ।बॉलीवुड के मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) अब नहीं रहे. 74 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. एसपी बालासुब्रमण्यम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो गया. उनके पार्थिव शरीर को तिरुवल्लूर जिले के तमराइपक्कम ले जाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान बंदूकों की सलामी भी दी गई. एसपी बालासुब्रमण्यम के आखिरी दर्शन के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे. साथ ही राजनेता भी उनको श्रद्धांजलि देते नजर आए. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार रात चेन्नई के बाहर रेड हिल्स पर स्थित उनके फार्महाउस पर पहुंचा था. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को कहा था कि प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें