पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 से ज्यादा मर्डर कर चुका साइको किलर

 

पटना
बिहार पुलिस ने 20 से ज्यादा मर्डर के आरोपी एक साइको किलर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस साइको किलर का नाम अविनाश श्रीवास्तव है। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस को रक्सौल के एक होटल में उसके छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बुधवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में उसके साथ मौजूद दो और आरोपियो गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अविनाश अपनी मां के साथ इस होटल में छिपा हुआ था और नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस जांच में इस साइको किलर को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं।

पूर्व एमएलसी का बेटा है शार्प शूटर अविनाश श्रीवास्तव
पुलिस ने बताया कि अविनाश श्रीवास्तव एक शार्प शूटर है, वो पूर्व एमएलसी ललन श्रीवास्तव का बेटा है। पटना के कंकड़बाग में स्थित एमआइजी कॉलोनी का रहने वाला था। अविनाश के पिता ललन श्रीवास्तव की साल 2002 में हत्या की कर दी गई थी। जिसके बाद उसने अपने पिता की हत्या का बदला लेने का फैसला लिया। यही नहीं उसने जल्द ही अपने पिता के हत्यारे को खोज लिया। उसे एक दो नहीं बल्कि 32 गोलियां मारी थीं।
एमसीए की थी डिग्री, नामी कंपनी में कर चुका है काम
पुलिस के मुताबिक, पिता की हत्या का बदला लेने के बाद अविनाश अपराध जगत में कुख्यात हो गया। पुलिस रिकार्ड में उसके खिलाफ हत्या के 20 से अधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। बताया जा रहा कि अविनाश काफी पढ़ा लिखा है। उसके पास एमसीए की डिग्री थी, साथ ही वो अंग्रेजी में बात करता था। दिल्ली में रहकर पढ़ाई के बाद उसने एक बड़ी कंपनी में अच्छे पद पर नौकरी भी शुरू की थी। हालांकि, पिता की हत्या के बाद उसकी जिंदगी बदल गई और फिर उसने अपराध की राह पकड़ ली।


पिता की हत्या के बाद बदल गई जिंदगी, दर्ज हैं 20 मर्डर केस
पुलिस के हत्थे चढ़े अविनाश के खिलाफ हाजीपुर इलाके में कई वारदातों को अंजाम देने के आरोप हैं। हाजीपुर के साथ-साथ पटना में भी उसने कई वारदातों में शामिल होने के आरोप हैं। 2018 में पटना की पूर्व डिप्टी मेयर के पति और पूर्व वार्ड पार्षद दीना गोप की हत्या में भी उसे शामिल बताया जाता है। वह हाल ही में हाजीपुर जेल से छूटा था। जेल से निकलने के बाद ही वह नेपाल भागने के फिराक में था। जब पटना पुलिस को उसकी इस हरकत की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने रक्सौल से उसे गिरफ्तार कर लिया।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत