सचिन पायलट के दिल में भाजपा और मुंह में कांग्रेस! उपचुनाव के पहले सरगर्मी तेज
बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. हालांकि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार को नहीं किया. आपको बता दें मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होना है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि 29 सितंबर को सूबे के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. मध्य प्रदेश उपचुनाव नए सुरक्षा मानकों के तहत होगा. एक बूथ पर सिर्फ 1 हजार वोटर ही जमा होंगे. इधर मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा ने कांग्रेस पर करारा हमला किया है और राहुल गांधी-प्रियंका गांधी को आडे हाथ लिया है. आगामी उपचुनाव पर भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा कि प्रियंका हमारे लिए चुनौती नहीं, वो कांग्रेस के लिए पनौ… है और हम इंतजार कर रहे थे कि यहां भाई-बहन में से किसी एक के भी तो कदम पड़े…. इसलिए प्रियंका के आने का भाजपा स्वागत करती है और जो उत्तर प्रदेश में उनके जाने से हुआ वो मध्य प्रदेश में भी हो…आगामी उपचुनाव में सचिन पायलट के मोर्चा संभाले जाने पर कितनी चुनौती आएगी के सवाल का जवाब देते हुए जयभान सिंह पवैया ने कहा कि सचिन पायलट जी के दिल में भाजपा और मुंह में कांग्रेस होगा तो उनके आने से जनता गुमराह नहीं होगी… झारखंड समेत अन्य राज्यों में उपचुनाव पर निर्णय 29 सितंबर को : निर्वाचन आयोग एक लोकसभा सीट और 64 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराने पर 29 सितंबर फैसला करेगा. विभिन्न राज्यों में विधानसभा की 64 सीटें खाली हैं . इनमें से 27 सीटें मध्यप्रदेश में रिक्त हैं. झारखंड, असम, केरल, नगालैंड, तमिलनाडु और ओडिशा में दो-दो सीटें रिक्त हैं. मणिपुर में पांच और गुजरात और उत्तरप्रदेश में आठ-आठ सीटें रिक्त हैं. छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में विधानसभा की एक-एक सीट रिक्त हैं. बिहार में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट का उपचुनाव भी लंबित है. कोरोना पीड़ित डाल सकेंगे अपना वोट : मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार चुनाव देश के सबसे बड़े राज्यों में है और ये चुनाव कोरोना काल का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर काफी मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उनके लिए अलग व्यवस्था की जाएगी. मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी. हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें