सोना हुआ इतना सस्ता, जानिए नया भाव, जल्दी खरीदें नहीं तो दिवाली तक…

 

यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…आपके पास मौका ही मौका है….क्योंकि, सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 6500 रुपए सस्ता हो चुका है. आने वाले दिनों में कीमतें अभी और नीचे खिसक सकतीं हैं. जानकारों की मानें तो छोटी अवधि में कीमतों पर दवाब जारी रहने के आसार हैं. दरअसल, डॉलर इंडेक्स में तेजी और कोरोना वायरस की वैक्सीन आने की उम्मीद ने सोने के भाव पर दबाव बनाने का काम किया था. यही नहीं ग्लोबल मार्केट में घटती डिमांड के कारण भी कीमतों को झटका लगा है.


जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत में लगातार गिरावट के कारण महीनों के बाद एक बार फिर से भाव 50 हजार रुपए के नीचे पहुंचा है. इधर हाजिर मांग कमजोर पड़ने के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदे को कम किया जिससे वायदा बाजार में सोना शुक्रवार को 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,806 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एमसीएक्स में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 98 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,806 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 4,219 लॉट के लिये कारोबार हुआ. न्यूयार्क में सोने का भाव 0.09 प्रतिशत गिरकर 1,875.30 डॉलर प्रति औंस रह गया.


जानकारों ने कहा है कि अब अगले एक महीने तक सोने की कीमतों में दबाव रहने की उम्मीद है और यह फिसलकर 47000 के आसपास तक पहुंच सकती हैं. हालांकि, यह कमजोरी थोड़े वक्त के लिए ही नजर आएगी. तीन महीने का आउटलुक देखें तो सोना वापस अपने रिकॉर्ड हाई के आसपास नजर आ सकता है.


जानें क्यों चढ़ रही थी कीमत : बाजार के जानकारों की मानें तो, आठ अगस्त के भाव की तुलना में सोने और चांदी के भाव में डेढ़ महीने के भीतर भारी गिरवाट देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तेजी के कारण घरेलू बाजार में भी कीमतें बढ रहीं थीं. ग्लोबल मार्केट में कीमत बढ़ने की सबसे बडी वजह चीन-अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध है…साथ ही दुनिया भर में आर्थिक मोर्चे से आई नकारात्मक खबरें भी इसका कारण हैं, लेकिन अब स्थिति में पहले की तुलना में थोड़ा सुधार दिखा. हालांकि, डॉलर की कीमत में मजबूती के कारण सोने के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिलने के आसार हैं.


कहां तक जा सकती है कीमतें : जानकारों का मानना है कि, सोने में कमजोरी थोड़े वक्त के लिए ही है. दिवाली के आसपास एक बार फिर सोने के भाव में तेजी दिखने की उम्मीद है. डिमांड में सुधार आने के साथ ही सोना फिर से 52000 रुपए के स्तर को छू सकता है. यही नहीं दिसंबर के अंत तक सोना 56000 के स्तर वापस छू सकता है. हालांकि, वर्तमान में बाजार पर नजर डालें तो सोने की कीमतें 47000-48000 रुपए के आसपास आ सकती हैं.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत