युवक ने बीच सड़क पर युवती पर चाकू से हमला किया फिर की फायरिंग, लड़की की मौत; आरोपी गिरफ्तार
जयपुर । शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती को बीच सड़क पर गोली मारने का मामला सामने आया है। इस दौरान युवक द्वारा युवती पर तीन राउंड फायरिंग की गई। वहीं, मौके से भागते हुए एक युवक को पुलिसकर्मी द्वारा पकड़ लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद युवती को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है। जिसके बाद अस्पातल में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई। जानकारी अनुसार, युवक ने युवती पर पहले चाकू से हमला किया। जिसके बाद गोली मार दी घई। गोली चलाने के बाद बंदूक चौराहे पर ही फैंक कर फरार हो गए। जिसके साथ ही पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है। मौके से देशी कट्टा बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार किया गया युवक धौलपुर निवासी बताया जा रहा है। जो जयपुर में रह रहा था। वहीं, युवती बीएससी का एग्जाम देने जयपुर पहुंची थी। जो झुंझुनू की रहने वाली थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें