बकरी ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया

आमेसर रूप लाल प्रजापत/  आसींद उपखंड क्षेत्र के  आमेसर गाँव के बुली खेड़ा में रहने वाले महेंद्र सिंह सोलंकी के घर बकरी ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है! जिनमें दो बकरे और दो बकरियाँ हैं! गाँव में बकरी के एक साथ चार बच्चों के जन्म दिए जाने से देखने के लिए गाँव के लोग जुटने लगे हैं! फिलहाल चारों बच्चे सुरक्षित हैं! गाँव में बकरी ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिए जाने और सुरक्षित रहने को लेकर पशुओं के डाक्टर ने भी अचंभा किया हैं! डाक्टर का कहना है कि बकरी के एक साथ चार बच्चों का जन्म होकर उनके बच्चों का सुरक्षित रहना ताजुब की बात हैं! अमूमन कोई भी बकरी के एक साथ चार -चार बच्चे पैदा तो होते हैं, पर उनमें अक्सर कर दो या तीन बच्चे ही जिंदा रहते हैं, पर यहाँ महेंद्र सिंह सोलंकी के घर चारों बच्चे जिंदा और सुरक्षित हैं!   कंचन कंवर  ने बताया कि बकरी के एक साथ चार बच्चों के पैदा होने से अक्सर कर बकरी के दूध से चारों बच्चों का पेट पालन नहीं होता है, जिससे उनको हर रोज़ दो लीटर दूध डेयरी से मोल लाकर बच्चों को पिलाना पड़ता हैं! आमेसर गाँव में बकरी के एक साथ चार बच्चों का जन्म होना कौतुहल का विषय बना हुआ है! महेंद्र सिंह सोलंकी के घर में उनके बेटे बेटी बच्चों को बड़े प्यार से खिलाते हैं! सवेरे सवेरे कंचन कंवर की एक आवाज में बच्चे दौड़े चले आते हैं!


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज