चाकूबाजी में कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, भाई भी एचएस, पुलिस को है तलाश
भीलवाड़ा हलचल। शहर में पुलिस लाइन से सटी अजमेर पुलिया सब्जीमंडी में 20 दिन पहले हुई चाकूबाजी के मामले में कोतवाली पुलिस ने रविवार को कोतवाली पुलिस ने थाने के ही एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये आरोपित के खिलाफ अब तक 11 मामले दर्ज हैं। इसके एक भाई की भी पुलिस को तलाश है, जो भी इसी थाने का एचएच बताया गया है।
कोतवाली थाने के एएसआई रशीद मोहम्मद ने बीएच को बताया कि मेजा निवासी प्रहलाद (40) पुत्र लोभू कीर व नारायण (24) पुत्र उदयलाल गाडरी 20 दिन पहले अपने गांव से गोभी बैचने अजमेर पुलिया स्थित सब्जी मंडी में आये थे। इन किसानों से कावांखेड़ा कच्ची बस्ती क्षेत्र निवासी सब्जी विक्रेता महिला ने गोभी खरीदी। महिला के साथ उसका बेटा सत्तू भी था।
गोभी की खरीद-फरोख्त में 50 रुपये के लेन-देन को लेकर किसानों व सब्जी विक्रेता महिला के बीच विवाद हो गया। इसके चलते महिला के बेटे सत्तू ने अपने हिस्ट्रीशीटर भाई नंदलाल बैरवा को भी वहां बुलवा लिया। इसके बाद सत्तू व नंदलाल बैरवा ने मिलकर किसान प्रहलाद व नारायण पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू इन दोनों के पेट में लगा, जिससे वे घायल हो गये। हमलावर बाइक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गये। उधर, चाकूबाजी से गुस्साये लोगों ने हमलावर की बाइक को पत्थर मारकर तोड़ दिया था। इस मामले में फरार चल रहे कावांखेड़ा निवासी नंदलाल पुत्र देबीलाल बैरवा को आज बड़ला चौराहा क्षेत्र में पुलिस ने दबोच लिया। जांच अधिकारी रशीद मोहम्मद का कहना है कि आरोपित नंदलाल को थाने लाकर पूछताछ करने के बाद चाकूबाजी के इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि नंदलाल, कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ अब तक 11 केस दर्ज हैं। कोतवाल नेमीचंद चौधरी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ राजपाशा एक्ट के कार्रवाई की गई। वहीं फरार आरोपित सत्तू भी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर भी कई मामले दर्ज हैं। सत्तू की पुलिस को तलाश है। यह कार्रवाई कोतवाल चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एएसआई रशदी मोहम्मद, दीवान रामेश्वरलाल, कांस्टेबल रामलाल व दशरथ सिंह ने की।
माताजी के दर्शन को जाने की तैयारी में था
जांच अधिकारी रशीद मोहम्मद ने बताया कि आरोपित नंदलाल बैरवा रविवार को जोगणियां माता के दर्शन करने जाने वाला था। इसी दौरान पुलिस ने बड़ला चौराहा पहुंच कर उसे दबोच लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है।
यहां काटी फरारी
आरोपित नंदलाल से पूछताछ के बाद जांच अधिकारी ने खुलासा किया कि चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने के बाद नंदलाल भीलवाड़ा से फरार हो गया था। इस आरोपित ने चित्तौडग़ढ़ और प्रतापगढ़ में रहकर फरारी काटी थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें