एक बार फिर जनधन खाते में 1500 रुपये भेज सकती है मोदी सरकार
कोरोना वायरस महामारी की वजह से सबसे अधिक मार देश के गरीब परिवारों पर पड़ी है. आर्थिक तंगी के इस दौर में गरीबों को सहायता देने के लिए मोदी सरकार ने पहले 30 नवंबर तक मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने का ऐलान किया था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर मार्च 2021 किया जा सकता है. इसके साथ ही, खबर यह भी है कि संकट की इस घड़ी में गरीब परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए मोदी सरकार जनधन खातों में एक बार फिर 1500 रुपये की रकम भेज सकती है.
इससे पहले मोदी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवार की महिलाओं के जनधन खातों में तीन महीनों के लिए 500-500 रुपये करके 1500 रुपये की रकम भेजी थी. अब त्योहारी सीजन के मद्देनजर मोदी सरकार महिलाओं के जनधन खातों में दोबारा 1500 रुपये भेजने की तैयारी कर रही है. इसके पीछे सरकार का मकसद यह है कि गरीब परिवार खुशी-खुशी त्योहार मना सकें.
गरीबों के लिए तीसरे प्रोत्साहन पैकेज देने की तैयारी में सरकार
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार गरीब और कमजोर परिवार के लोगों के लिए तीसरे प्रोत्साहन पैकेज तैयारी कर रही है. सरकार गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज और पैसे देने की घोषणा कर कर सकती है. दरअसल, सरकार ने 20 करोड़ से अधिक महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 3 महीने में 1500 रुपये भेजे थे. बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना लागू की है.
जानिए कैसे खुलेगा जनधन खाता
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बचत खाता खुलवाया जा सकता है. इसमें चेकबुक और बीमा जैसी तमाम सुविधाएं दी जाती हैं. आप किसी भी बैंक की शाखा में जाकर जरूरी दस्तावेज जमा करवाने के बाद खाता खुलवा सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें