गुर्जर आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट, गुर्जर समाज की ली बैठक, कहा कानून हाथ में न लें

भीलवाड़ा हलचल। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने अपनी मांगें नहीं माने जाने पर एक नवंबर से फिर आंदोलन की घोषणा की, जिसके मद््देनजर भीलवाड़ा पुलिस भी अलर्ट मोड में है। शुक्रवार को शंभुगढ़ थाना पुलिस ने आंदोलन की चेतावनी को देखते हुये इलाके की 13 पंचायतों के गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की।
शंभुगढ़ थाना प्रभारी राजूराम काला ने हलचल को बताया कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के एक नवंबर से प्रस्तावित आंदोलन के मद््देनजर आज 13 पंचायतों के गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों के साथ थाने पर बैठक आहूत की गई। बैठक में गुर्जर समाज के लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि राज्यस्तरीय गुर्जर आरक्षण को लेकर प्रस्तावित आंदोलन में शंभुगढ़ थाना इलाके में कोई गतिविधियां नहीं हो, कानून  हाथ में नहीं लें। प्रशासन का सहयोग करें। काला ने गुर्जर समाज के लोगों से समझाइश की कि आप, जिले के अन्य गुर्जर समाज के लोगों से भी इस मामले में बातचीत करें और उन्हें भी बतायें कि आंदोलन से कुछ नहीं होगा। इन लोगों ने पुलिस को प्रशासन का सहयोग करने व इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज