हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सूचना केंद्र पर जमा हुए लोगो को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

भीलवाड़ा (,अंकुर-हलचल )ओडो का खेड़ा में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में लोग सूचना केंद्र पर जमा हो गए जहां पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान वहां महिलाओं में भी अफरा तफरी मच गई और कई पुलिस के डंडों से बचने के लिए भागते समय गिर पड़ी।
 बताया गया है कि शनिवार को ओडो खेड़ा में आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए थे इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डेढ़  दो सौ लोग सूचना केंद्र पर जमा हो गए इसकी जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर कोतवाल वह अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग इन लोगों को तीतर बितर कर दिया। पुलिस के लाठीी चलाने से कई महिलाएं भागते समय गिर पड़ी ।


उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उदयपुर रेफर किया गया है हत्या के विरोध में आज बड़ी संख्या में सूचना केंद्र पर महिलाएं और अन्य लोग जमा हो गए जिन्हें पुलिस ने सख्ती बरतते हुए खदेड़ दिया पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज