झील किनारे मिला किशोर का शव, शरीर पर कई घाव, हत्या की जताई आशंका
राजसमंद हलचल। कांकरोली पुलिस थाना इलाके के वासोल के पास झील किनारे किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर घाव मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। इसी के चलते पुलिस ने तीन संदिग्धों को राउंडअप कर पूछताछ शुरू की है।
जानकारी के अनुसार, वासोल के पास झील किनारे लोगों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। कांकरोली एसएचओ योगेंद्र व्यास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एक किशोर की लाश पाई गई। शव पर घाव मिले हैं। इसके चलते किशोर की हत्या की आशंका जताई गई। मृतक की पहचान जलचक्की भील मगरी निवासी गिरीश के रूप में कर ली गई। मामला गंभीर होने से डीएसपी गोपाल सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे। इस बीच, जानकारी मिली कि गिरीश रविवार शाम से ही घर से लापता था । परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। लेकिन उन्हें गिरीश का कहीं पता नहीं चला। उधर, हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने तीन संदिग्धों को राउंडअप किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें