किशनगढ़ एयरपोर्ट के निकट सड़क हादसे में जयपुर पत्रकार कालोनी के चार की मौत, एक घायल

किशनगढ़  /सोमवार को अजमेर-जयपुर मार्ग पर किशनगढ़ एयरपोर्ट के निकट सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल एक व्यक्ति को जयपुर रेफर कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान जयपुर पत्रकार कालोनी निवासी नितिन जेमन, दिनेश वर्मा, आस्टन मुकेश के रूप में हुई है। सुरेन्द्र चौधरी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र चौधरी व शिवकुमार का अजमेर के जेएलएन हाॅस्पिटल लाया गया। जहां से अब शिवकुमार को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई। गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रेस्क्यू टीम को मार्ग साफ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया। इससे पहले राजस्थान में जयपुर-आगरा हाइवे पर गुरुवार शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने नाकाबंदी में ड्यूटी दे रहे एक ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल की जान ले ली। ट्रक की चपेट में आया कांस्टेबल करीब दो सौ मीटर तक घसीटता हुआ चला गया। इससे उसके शरीर के चिथड़े सड़क पर काफी दूर तक बिखर गए। इस हादसे को देखकर राहगीरों में सनसनी मच गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस के उप अधीक्षक आदर्श सिद्धू मौके पर पहुंचे। शव के चिथड़ों को उठाकर एक कपड़े में एकत्रित कर मोर्चरी पहुंचाया गया। ड्यूटी के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले कांस्टेबल परताराम (50) थे। वे अलवर जिले के शाहजहापुर के रहने वाले थे।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा