कोरोना रूपी रावण का दहन

भीलवाड़ा हलचल। बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक पर्व विजयदशमी के अवसर पर सुमंगल सेवा संस्थान एवं जाॅन कमेटी 8 के सदस्यो द्वारा कोरोना रूपी रावण का दहन किया गया। 


जाॅन कमेटी सदस्य अमित काबरा ने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना जैसे दानव के प्रकोप का शिकार बना हुआ है एवं आमजन शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक परेशानियो से ग्रस्त होने के साथ साथ मास्क , हैंड सेनिटाईजर, एवं सोशल डिस्टेन्सिंग जैसे हथियारों से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए इसका अंत करने के प्रयास मे जुटा हुआ है ।


जनजागरूकता के लिए जाॅन 8 टीम के सदस्य भी विगत एक माह से कैन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई गाईडलाईन की पालना करने के लिए इस अभियान मे अपनी सहभागिता निभाते हुए अब तक 8 हजार से ज्यादा मास्क का वितरण करने के साथ साथ 3000 से भी लोगो को सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करने एवं हाथो को लगातार साबुन से धोने , योग एवं प्राणायाम करने तथा आयुष मंत्रालय की गाईड लाईन के अनुसार तैयार किया काढा वितरण करके लोगो को कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए प्रति जागरूकता बढाने का प्रयास कर रहे है ।


विजयादशमी के अवसर पर जाॅन समन्वयक राजेन्द्र शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल, समाज सेवी नवीन मारू , जगदीश हेडा, नरेन्द्र गट्यानी, बाबू सिंह राठौड़,  स्काउट गाईड हेमा माली, काली कुमावत एवं सुमंगल सेवा संस्थान के दिनेश सेन, रामचन्द्र मूंदडा, मुकेश यादव, सोनू माली, प्रवीण ईनाणी, तुलसी राम माली, उमा व्यास, अधिवक्ता रमेश धाकड़ सहित अनेक सदस्यो ने कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर परिसर मे कोरोना रूपी रावण के पुतले का विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ दहन करने के पश्चात  रामदरबार की आरती कर विश्व शांति की प्रार्थना की गई ।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत