नकाते ने 100 से भी ज्यादा लोगो को दिलाया कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने का संकल्प
भीलवाड़ा हलचल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन की ओर से ंस्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरांे को भी सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाकर लोगांे को ’’नो मास्क-नो एन्ट्री’’ अभियान में सहयोग करने की अपील की जा रही है। बुधवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, एस डी एम रिया केजरीवाल और नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने आमजन से ’’मेरा परिवार-मैं जिम्मेदार’’ की पालना करके कोरोना संक्रमण से सुरक्षित की अपील की गई।
स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं जाॅन कमेटी 8 के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शाम की सब्जी मंडी स्थित इंद्रप्रस्थ टावर मे दाढ़ीवाला स्पा एवं सैलून द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण कैन्द्र परिसर मे आयोजित एक कोरोना जनजागरूकता कार्यक्रम मे जिला कलक्टर, एस डी एम एवं नगर परिषद आयुक्त ने कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों को बताते हुए मास्क ही वैक्सीन और जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं जैसी बातांे पर जोर देकर उपस्थित सभी छात्राओं को मास्क का वितरण किया गया।
जिला कलक्टर ने अपने वक्तव्य मे महिला सशक्तिकरण पर भी जोर देते हुए प्रत्येक महिला से निवेदन किया है कि ’’मेरा परिवार-मैंे जिम्मेदार’’ की भावना के साथ ’’नो मास्क-नो एन्ट्री’’ अभियान मंे सहयोग कर अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा के संकल्प के साथ प्रयास करंे ।
कौशल विकास प्रशिक्षण कैन्द्र के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर दीपिका दाधीच एवं संचालक राजेश सैन ने सभी आगंतुकों को प्रशिक्षण एवं कला कौशल के दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए अपनाई जा रही सावधानियो के साथ साथ कैन्द्र की गतिविधियों एवं प्रशिक्षण के दौरान गाईड लाईन की पालना एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। केन्द्र की छात्राओं की ओर से प्रस्तुत स्वागत गीत के बाद कोरोना कोटेशंस की प्रस्तुति एवं अनुपयोगी वस्तुओ से उपयोगी उत्पाद बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई।
आयोजन में उपस्थित 100 से भी ज्यादा लोगो ने एक स्वर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरो को भी सुरक्षित रखने और जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान मे सहयोग करने का संकल्प लिया गया।
आयोजन मे सुमंगल सेवा संस्थान के अमित काबरा, शिव नुवाल, विजय लक्ष्मी समदानी, दिनेश सेन, जाॅन 8 कमेटी सदस्य एवं स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल , जमादार लाल चंद लोट, प्रह्लाद
मल्होत्रा, नरेन्द्र लोट, शंकर गौरण, प्रह्लाद आदीवाल, स्काउट गाईड हेमा माली ,काली कुमावत एन सी सी छात्रा जानकी सेन एवं आरती शर्मा की अगुवाई ने सहयोग किया । मंच संचालन दाढ़ी वाला स्पा एवं सैलून के संचालक राजेश सैन द्वारा किया गया , आयोजन का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें