नमकीन फैक्ट्री और ड्राई फ्रुट की दुकान पर छापा
भीलवाड़ा (हलचल) । शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज नमकीन फैक्ट्री और ड्राई फ्रुट की दुकान पर छापा मारा। ड्राई फ्रुट की दुकान बिना लाइसेंस होने पर उसके खिलाफ धारा 38 के तहत कार्यवाही भी की गयी। इसके साथ यहां से ड्राई फ्रुट और नमकीन फैक्ट्री से तेल व बेसन के सैंपल भी लिये गये। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
नायब तहसीलदार गोपाल जीनगर ने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज कुंभा सर्किल चौराहे के पास स्थित रॉयल गोवा मेवा वाला ड्राई फ्रुट की दुकान पर छापा मारा गया। दुकान संचालक बिना खाद्य सुरक्षा लाईसेस के संचालन कर रहा था। इसके साथ ही ड्राई फ्रुट के कई पैकेट बिना किसी बैच के भी मिले है। जिनका सैंपल भी लिया गया है। इससे पूर्व बिलियां फैज नं.3 में एक नमकीन फैक्ट्री पर छापा मारा गया। जहां पर नमकीन बनाने वाले तेल, बेसन और मसालों के सैंपल भी लिये गये है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें