ओड़ों का खेड़ा में खूनी संघर्ष- हत्या के 5 आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

 भीलवाड़ा हलचल। शहर कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों ओड़ों का खेड़ा में एक ही परिवार के दो पक्षों में हुये खूनी संघर्ष में दो युवकों की मौत को लेकर दर्ज दो मुकदमों में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 
कोतवाल नेमीचंद चौधरी ने बीएच को बताया कि 24 अक्टूबर को दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली कि ओड़ों का खेड़ा के पास स्मृतिवन  के पास ओड़ों का खेड़ा के युवक आपस में झगड़ा कर रहे हैं। सूचना पर  पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जबकि कोतवाल चौधरी अस्पताल पहुंचे। जहां पता चला कि दीपक पुत्र अंबालाल ओड़ व विकास पुत्र श्यामलाल ओड़ के दादाजी सगे भाई होकर दोनों रिश्ते में भाई लगते हैं। विकास की बुआ का बेटा अभिषेक पुत्र बाबूलाल ओड़ और दीपक के बीच मोबाइल पर वाट्सएप्प स्टेटस डालने को लेकर 10-15 दिन पहले विवाद हुआ झगड़ा हुआ था। जिसे दोनों पक्षों के परिजनों ने दोनों को समझाकर मामला शांत करवा दिया था। 
स्मृतिवन के पास अभिषेक व दीपक के बीच पुन: गाली-गलौच होकर मारपीट होने लगी। इनके बीच-बचाव में विकास के पीठ में चाकू लग गया। वहीं दीपक के पेट में भी चाकू लगा। राहगीरों ने विकास व दीपक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने विकास को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपक उर्फ मुन्ना ओड़ को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर पूर्व में दोनों पक्षों के 19 लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं 27 लोगों को पाबंद करवाया गया। खूनी संघर्ष को लेकर दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट पर परस्पर केस दर्ज किये थे।  पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देशानुसार एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा व डीएसपी सिटी भंवररणधीर सिंह के मार्गदर्शन में टीमें गठित की गई। इनमें कोतवाल चौधरी, हैडकांस्टेबल चांद सिंह, सत्यकाम, हनुमानराम, मुकेश, सत्तार खां, प्रदीप, संजय, भूपेंद्र को शामिल किया गया। 
इस टीम ने विकास की हत्या के मामले में महेंद्र पुत्र अंबालाल ओड़, अंबालाल पुत्र रतन लाल ओड़, जबकि दीपक उर्फ मुन्ना की हत्या के मामले में अभिषेक पुत्र बाबूलाल ओड़ राहुल पुत्र बाबूलाल ओड़ व अंबालाल पुत्र हजारी ओड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज